रामपुर । प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार का एक अहम हिस्सा होता है इसीलिए अपनी सुरक्षा व परिवार का ख्याल रखते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। इसी दृष्टि को रखते हुए आज जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं सेल्स मैनेजर के साथ बैठक आहूत कर निर्देश दिया गया
कि दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जाए *नो हेलमेट नो फ्यूल*। जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों एवं सेल्स मैनेजर को निर्देशित किया गया कि दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया
जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालक अपने-अपने पेट्रोल पंप पर सुरक्षा को लेकर अपने-अपने पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को उपरोक्त आदेश के अनुपालन से सात दिन के भीतर अवगत कराये जाने के निर्देश दिए।
इसी दौरान जनपद में चल रहे टीवी मुक्त अभियान के संबंध में सभी पेट्रोल पंप संचालकों से निक्षय मित्र बनने का भी अनुरोध किया। जिसमें सभी के द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए निक्षय मित्र बनने का आश्वासन दिया।