बिल्सी के गांव बांस बरोलिया गोशाला में पशुओं पर नहीं मिला कोई कंबल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिल्सी के गांव बांस बरोलिया गोशाला में पशुओं पर नहीं मिला कोई कंबल

Saturday, January 18, 2025 | January 18, 2025 Last Updated 2025-01-18T11:11:11Z
    Share
बिल्सी के गांव बांस बरोलिया गोशाला में पशुओं पर नहीं मिला कोई कंबल
बिल्सी :: पिछले दिनों तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरौलिया में मिली अव्यवस्थाओं के मद्देनजर को एसडीएम रिपुदमन सिंह ने गोशाला पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। यहां कई खामियां मिली है। जिसको लेकर इसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेजी जा रही है। एसडीएम ने शाम के करीब साढ़े पांच बजे गोशाला पहुंचे। 

यहां करीब 12 गोवंश मौजूद मिले। उन्हें सर्दी से बचाने के लिए अभी से कोई इंतजाम नहीं किए गए। इस दौरान किसी भी गोवंश के ऊपर कोई भी कंबल पड़ा नहीं मिला। इसके अलावा गोशाला में अलाग भी जलता नहीं पाया गया।

 उन्होंने गोवंश के लिए दिए जाने वाले चारा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली। यहां केवल गोवंशों को सूखा भूसा ही खिलाया जा रहा है। हरे चारे की यहां ग्राम पंचायत द्वारा कोेई व्यवस्था नहीं की गई है।

 मजबूरन गोवंशों को सूखा भूसा खाना पड़ रहा है। एसडीएम ने निर्देश दिए की किसी भी गोवंश की हालत खराब होने पर

 तत्काल अंबियापुर ब्लाक के पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दे और समय पर इलाज कराए। किसी तरह की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close