आर वी पब्लिक इंग्लिश मीडिया स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
संस्कार ही जीवन को नया रूप देती है- डा मानवेन्द्र चौहान ट्रस्टी मनौना धाम
अच्छी शिक्षा देश का निर्माण करती है पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्या
वदायूं - विल्सी क्षेत्र के वजीरगंज विल्सी रोड स्थित आर वी पब्लिक इंग्लिश मीडिया स्कूल मे वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया , कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनौना धाम ट्रस्टी डा मानवेन्द्र चौहान पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्या ब्लाक प्रमुख शिशुपाल शाक्य प्रवंधक विपिन राठौर मैनेजर अंकित चौहान तथा प्रधानाचार्य मीनू चौहान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारम्भ किया ,
इसके वाद स्कूल के छात्र छात्राओ ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत सोलो सांग फनी गर्ल्स डांस देश भक्ति गीत तथा सामाजिक सरोकार देश भक्ति कार्यक्रमो की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया , आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मनौना धाम ट्रस्टी डा मानवेन्द्र चौहान ने कहा
कि अच्छी शिक्षा एवम संस्कार ही छात्र छात्राओ के जीवन को एक नया रूप देती है हमे समाज को शिक्षित एवमं संस्कृति एवमं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्या ने कहा कि कार्यक्रमो से छात्र छात्रो मे छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है अच्छी शिक्षा ही देश के निर्माण मे अहम भूमिका रहती है
वरिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख ने कहा कि विधालय का वार्षिक उत्सव विद्यालय की तरक्की तथा प्रगति का प्रतीक होता है प्रधानाध्यक तथा टीचर्स बच्चो के भविष्य निर्माण मे पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से अपने कर्तब्यो का निर्वाहन कर रहे है वच्चो की प्रतिभा से अंदाजा लगाया जा रहा है जो आगे चल कर इंजीनियर डॉक्टर आई ए एस पी सी एस के साथ साथ देश निर्माण मे अहिम भूमिका निभायेगे । आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ने कहा तक शिक्षा के साथ खेलो मे भी बच्चो को भाग लेना चाहिए जिससे अपना तथा देश का नाम रोशन कर सके ।
डारेक्टर अकिंत चौहान ने कहा कि विद्यालय मे पढ रहे बच्चो को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम स उनकी पढाई कराई जा रही है । प्रधानाचार्य मीनू चौहान ने सभी अतिथियो का स्वागत सम्मान किया तथा मैजूद सभी लोगो का आभार व्यक्त किया तथा छात्र छात्राओ के उज्जबल भविष्य की शुभकामनाए दी,
कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली छात्रो को मुख्य अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया । वार्षिक उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि मनौना धाम ट्रस्टी डा मानवेन्द्र चौहान पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्या आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह ब्लाक प्रमुख शिशुपाल शाक्य अरिबन्द कुमार झा मंडल महामंत्री धीरेश सिंह संजय राजपूत स्कूल का स्टाफ तथा स्कूली बच्चे मैजूद रहे ।