छात्र-छात्राओं का किया गया स्वास्थ परीक्षण
बिसौली- पी.एम.श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज नागपुर नूरपुर बिसौली बदायूं में 360 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान छात्र- छात्राओं में जुकाम, बुखार, नाक,
गला व सिर में दर्द की शिकायतें पायी गयी। छात्र- छात्राओं को दवाओं के साथ ही साथ ठण्ड में स्वास्थ्य की सुरक्षा व पौष्टिक,संतुलित भोजन लेने की सलाह दी गई।
सी एच सी की मुख्य चिकित्सका डॉ 0 अन्नू अग्रवाल, डॉ0 कौशल वाष्णेय ने छात्रों के स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों का निदान व उपचार किया। इस दौरान 360 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांचोपरांत दवाएं भी वितरित की गई।
इस दौरान प्रधानाचार्य श्री आकाश वाष्णेय,श्री पवन कुमार पासवान,श्री राम लखन यादव,श्री विनोद कुमार,श्री वीर पाल सिंह, अरुण कुमार और रजनीश कुमार जी उपस्थित रहे।