भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तत्वाधान में संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन।
बदायूं:- 7 जनवरी एकदिवसीय करके महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधन ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रे प्रबंधन शर्मा ने मालवीय आवास पर आकर लिया। उल्लेखनीय रहे 7 जनवरी को राष्ट्रीय आवाहन पर देशभर के जिला मुख्यालयों पर एमएसपी विद्युत अमेंडमेंट कानून जैसे मुद्दों पर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वायदा खिलाफी के खिलाफ जोरदार तरीके से प्रदर्शन हुआ।
कड़ाके की सर्दी में सैकड़ो की संख्या में हरी टोपी धारी दोपहर तक मालवीय आवास गृह में एकत्र हुए। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह, जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार, मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के राष्ट्रीय कार्यक्रम को कुशल नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा देश के प्रधानमंत्री जी अन्न दाताओं के साथ जुलम कर रहे हैं। एमएसपी कानून की गारंटी का वादा करके मुकर गए हैं। देश की किसानों के साथ धोखा किया गया है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधार ने कहा इस समय केंद्र व की सरकार किसानों की घोर विरोधी है
प्रदेश सरकार किसानों को यूरिया खाद पर लगेज लगाकर दे रही है। किसानों के साथ खाद बीज पर लूट होती है। फसलों के वाजिद दाम नहीं मिल रहे हैं। इस अवसर पर बरेली के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कड़े लहजे में कहा किसानों का आत्मा करने पर तुली हुई है।
केंद्र व प्रदेश सरकार किसने की जमीनों को उद्योगपतियों को हवाले करने के लिए नीतियां बनाई जा रही हैं। कॉरिडोर के नाम पर व एक्सप्रेस बी के नाम पर लाखों बीघा जमीन का खात्मा किया जा रहा है। किसानों लड़ाई सिर्फ किसानों को खुद लड़नी पड़ेगी। किसानों की बात कहने के लिए कोई भी राजनीतिक दल नहीं है
किसानों को मजबूर संगठन बनाने की जरुरत है इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजयपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंडित रामकुमार शर्मा, युवा ब्लॉक अध्यक्ष म्याऊं सुनील शर्मा, तहसील अध्यक्ष सदर अर्जुन सिंह, तहसील अध्यक्ष बिसौली मुकेश भदोरिया,
जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अशोक कुमार सिंह, अजब सिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर, पप्पू सैफी, कृष्ण पाल सिंह, जिला सचिव रनसिंह उर्फ पप्पू, कृपाल सिंह, नन्हे सक्सेना, भूपेंद्र सिंह, कल्याण राठौर, नौबत सिंह, लालाराम, हाकिम सिंह, जीवाराम आदि उपस्थित रहे।