रात के अंधेरे में अवैध खनन करते ट्रेक्टर ट्राली सीज

Notification

×

All labels

All Category

All labels

रात के अंधेरे में अवैध खनन करते ट्रेक्टर ट्राली सीज

Saturday, January 18, 2025 | January 18, 2025 Last Updated 2025-01-18T09:09:59Z
    Share
रात के अंधेरे में अवैध खनन करते ट्रेक्टर ट्राली सीज
Badaun January 18, 2025
कछला,बदायूँ 
कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरारा में रात के अंधेरे में अवैध खनन करते ट्रेक्टर ट्राली को सूचना पर कछला पुलिस ने पकड़कर सीज करने की कार्रवाई की है। चौकी इंचार्ज योगराज सिंह ने बताया कि एक ट्रेक्टर ट्राली द्वारा खजूरारा गांव में अवैध खनन करने का मामला संज्ञान में आया था। 

रात के अंधेरे का फायदा उठाकर विपिन पुत्र मुलारसिंह अपने ट्रेक्टर ट्राली से अवैध खनन कर रहे थे जिसे खजुरारा गांव के नजदीक कछला ननाखेड़ा रोड पर पहुंचते ही पुलिस ने दबोच लिया। खनन से संबंधित कागज मांगने पर ट्रेक्टर स्वामी कोई कागज नहीं दिखा सका।

 जिस पर पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर सीज की कार्रवाई कर दी है। गौरतलब है कि कछला क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें कोई नई नहीं है पहले भी अवैध खनन की शिकायतें मिलती रहीं हैं। जिसमें ननाखेड़ा गांव में अवैध खनन की शिकायतें मिलती रहती हैं 

जिसे सांठगांठ एवं नेताओं की सरपरस्ती में कराया जाता है। खनन माफिया की अधिकारियों से लेकर नेताओ तक गहरी पैठ है। जिसके कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है और खनन माफिया के हौसले बुलन्द रहते हैं
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close