सम्भल बवाल में बिलाल और अयान की हत्या का आरोपी मुल्ला अफरोज गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सम्भल बवाल में बिलाल और अयान की हत्या का आरोपी मुल्ला अफरोज गिरफ्तार

Sunday, January 19, 2025 | January 19, 2025 Last Updated 2025-01-19T15:17:49Z
    Share
सम्भल बवाल में बिलाल और अयान की हत्या का आरोपी मुल्ला अफरोज गिरफ्तार

 सम्भल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में सरायतरीन निवासी बिलाल और कोटगर्बी निवासी अयान की हत्या शारिक साटा गिरोह के सदस्य नखासा थाना क्षेत्र के हुसैनी रोड निवासी मुल्ला अफरोज ने की थी। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के लिए 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था जो पुलिस ने बरामद कर ली है।आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है

 कि बवाल करने की साजिश में उसका सरगना शारिक साटा शामिल था और उसने ही हथियार मुहैया कराए थे। इसके बाद ही वह और गिरोह के अन्य सदस्य बवाल में शामिल होने पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह शारिक साटा गिरोह के लिए काम करता है।

सरगना शारिक साटा के इशारे पर लग्जरी कारें चोरी कर देश के अलग अलग राज्यों और नेपाल भेजा करता है। साथ ही प्रॉपर्टी का भी काम करता है। आरोपी ने बताया कि 24 नवंबर को सरगना ने दूसरे साथी के माध्यम से संदेश भेजा था कि जामा मस्जिद सर्वे के दौरान शहर के नेता भीड़ एकत्र कर रहे हैं।

इस भीड़ में शामिल 10-20 आम लोग और पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी जाए। जिससे शहर में कम से कम एक महीने के लिए कर्फ्यू लग जाए और हमारा गिरोह आराम से घटनाएं अंजाम देता रहे। इसलिए ही गिरोह के सदस्यों को हथियार मिले थे और अन्य लोगों को भी इस घटना को अंजाम देने के लिए शामिल किया था लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो भीड़ भागने लगी।

इसी दौरान गोली चलाई तो बिलाल और अयान को लगी। एएसपी ने बताया कि आरोपी ने कई अन्य साथियों के नाम की जानकारी दी है। उनकी तलाश भी की जा रही है। बवाल के दौरान पुलिस से लूटे गए ब्लैंक 15 कारतूस भी आरोपी से बरामद हुए हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close