चटइया टीम ने गंज शाहिदा टीम को हराकर, 2 रन से जीत हासिल की
उझानी नगर के मोहल्ला गंज शाहिद मे 18 वर्ष की बच्चों का दिनांक 19/01/25 दिन रविवार को मुल्लाजी की टाल के पास शरीफ भाई के मैदान पर एक टूर्नामेंट का
आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मैच में पहले खेलते हुए चटइया की टीम ने 6 ओवर में 27 रन बनाए
जिसके जवाब में उतरी दूसरी टीम गंज शाहिदा की टीम ने 6 ओवर 25 रन बनाकर आउट हो गई फाइनल मैच में चटइया की टीम ने 2 रन से मैच जीत लिया फाइनल में विजेता
टीम को पुरस्कार मोहम्मद नईम अंसारी द्वारा दिया गया जिसमें मोहम्मद नाजिम इरशाद शेरखान जोसेक अंसारी, रियाज, असलान,
सुनेक, संजय, आयान जुनेरा आदि लोग मौजूद रहे