वॅगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा वजीरगंज मे वृद्धा आश्रम खोलने का काम सराहनीय - पूर्व एम एल जितेन्द्र यादव
वजीरगंज - कस्वा वजीरगंज के पुलगवा रोड पर विकलांग आश्रम के परिसर मे वॅगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष के पति पूर्व एम एल सी जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता मे बैठक हुयी , वॅगला मुखी शिव सेना के नव सदस्यो का मुख्य अतिथि द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया ,
वॅगला मुखी शिव सेना सदस्यो के लिए वृद्धा आश्रम निर्माण हेतू हर महीना 10 रुपये देने होगे , अव तक स्वेच्छा से लगभग 2 हजार सदस्य वनाये जा चुके पच्चीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य है स्वेच्छा से कोई भी व्यक्ति सदस्य वन सकता है
मुख्य अतिथि पूर्व एम एल सी जितेन्द्र यादव ने कहा कि वॅगला मुखी जन सेवा ट्रस्ट द्वारा वजीरगंज मे वृद्धा आश्रम निर्माण के लिए जो कार्य शुरू किया है वो बहुत ही सराहनीय काम है वृद्धा आश्रम बनने से गरीव माताए के लिए सहारा होगा जो बहुत धर्म पुण्य का काम होगा ऐसे ट्रस्ट के सभी लोग सदस्य बनकर समाज सेवा कर सकते ।
मुझे भी जो सहयोग की आवश्यकता होगी मे जरूर करूंगा आप लोग भी सहयोग करे मुख्य अतिथि ने सतेन्द्र यादव कैसान अली देवेन्द्र शाक्य आकाश शाक्य वावू राम शाक्य सेक्टर प्रभारियो को सम्मानित किया । बैठक के दौरान पूर्व एम एल सी जितेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य सुनीर गौर उनीस यादव रवि लाल सिंह कैलाश
गौर ठा वेदपाल सिंह आकाश पाल दीपक पाल रामवाबू दीवान निर्देश शर्मा प्रेमपाल विद्याराम यादव ओमपाल हरीश वाबूराम नेक्स कृष्णपाल वटटू सिंह ओमकार राजाराम संतोष मनोज
अरिवन्द रमेश प्रधान जयपाल प्रेम कौशल धर्मपाल महीपाल सुग्रीव पप्पू दान सिह चन्द्रपाल कृष्ण पाल परवेन्द्र सिंह वलवीर चरन सिंह तथा क्षेत्र की जनता मैजूद रहे ।