बदायूं 16 फरवरी भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने 21 फरवरी बदायूं में मालवीय आवास गृह पर होगी महापंचायत कर्ज मुक्ति को लेकर व सिंथेटिक मेंथा को लेकर होगा महासंग्राम महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज म्याऊं युवाब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा के आवास पर पंचायत को संबोधित करते हुए
मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किसानों पर कर्ज वसूली को लेकर किया जा रहा है ज़ुल्म किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है इस बाबत सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश पाल ने बैठक बुलाकर किसान नेताओं के साथ शुक्रवार को तीन दौर की कई घंटे तक वार्ता की जिसमें प्रमुख रूप से मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना चौधरी रतन सिंह
चौधरी चरण सिंह व यूपी ग्रामीण बैंक के आर एम व लीड अधिकारी एलडीएम तहसीलदार बिल्सी शामिल रहे मंडल उपाध्यक्ष ने कहा सिटी मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा पहल की जा रही है बैंकों से किसानों को निजात दिलाने के लिए काम किया जा रहा है उन्होंने कहा सिटी मजिस्ट्रेट शीघ्र ही बैंकों की अंधाधुंधी के ख़िलाफ़ कड़े तेवर करते हुए उन्होंने कहा किसानों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा जो भी सुविधा किसानों को मिलेगी उसमें कोई दिखावा नहीं होगा हर हाल में किसने की बातों पर ध्यान दिया जाएगा इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा 21 फरवरी को महापंचायत में सिंथेटिक मेड़ता खेती पर जो प्रभाव पड़े हैं उसको लेकर किसान चिंतित है इससे न सिर्फ किसानों को नुकसान हुआ है बल्कि देश में विदेशी पूंजी में भी गिरावट आई है और किसानों ने सह फसली मेंथा खेती छोड़ दी है किसानों की मंथ का फैक्ट्री भी उखड़ गई है
किसानों को इसका बड़ा नुकसान हुआ है इस आवाज के लिए राष्ट्रीय स्तर तक उठाया जाएगा म्याऊं में आज सुनील शर्मा युवा ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ कार्य करता सिपटर सिंह देवेंद्र यादव उर्फ राजू शराफत कृपाल सिंह मैजूदरहे