डाइट ऑडिटोरियम में जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टी बी के मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डाइट ऑडिटोरियम में जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टी बी के मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम का आयोजन

Tuesday, February 18, 2025 | February 18, 2025 Last Updated 2025-02-18T11:27:46Z
    Share
आज दिनांक 18.02.2025 को डाइट ऑडिटोरियम में जिला क्षय रोग अधिकारी की अध्यक्षता में टी बी के मरीजों को गोद लेने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

 जिसमें योग टीम संस्था के योगाचार्य श्री गिरधारी लाल एवं उनके सदस्यों द्वारा 20 टी बी के मरीजों को गोद लिया गया l गोद लिए गए सभी टी बी के मरीजों को पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयी एवं उनका टी बी का इलाज पूर्ण होने तक उनके स्वास्थ्य की पूर्ण जिम्मेदारी भी ली गयी l 

जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया की टी बी के मरीज समय से पूर्ण 6 माह इलाज लेने पर पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेंगे l कोई भी मरीज बीच में इलाज ना छोड़ें नहीं तो टी बी और ख़तरनाक हो सकती है एवं जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा एह भी बताया गया की 24 मार्च तक 100 दिवसीय विशेष कार्यक्रम चल रहा है 

जिसमें ऐसे लोगों को चिन्हित करना है जिसमें टी बी होने की सम्भावना अधिक होती है उन सभी की टी बी की जाँच एवं एक्स रे कराना है जिस से कोई टी बी का मरीज इलाज से छूट ना जाये l कार्यक्रम में योग टीम संस्था के योगाचार्य श्री गिरधारी सिंह राठौर,एवं उनके सदस्य गण, डॉ आर पी सिंह,दिनेश कुमार शर्मा,आवेश पाल सिंह, योगेंद्र पाल सिंह, मुकेश सारस्वत, 

यश सारस्वत, चंद्रप्रकाश, वीरेंद्र कुमार, मदन लाल पाल, सुरेश पाल सिंह, किशन लाल, मनोज चंदेल, ऋषिकेश,संदीप राजपूत, आसिफ रजा, सुदेश सक्सेना, शाहिद हुसैन, उमाशंकर उपस्थित रहे l 


जिला क्षय रोग अधिकारी ने योग संस्था के योगाचार्य एवं उनके सदस्यों का धन्यवाद दिया एवं अपील की कि इसी तरह से और समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर बढ़ चढ़कर टी बी के मरीजों को गोद लें जिस से उनके जीवन को बचाया जा सके एह बहुत ही पुण्य का कार्य हैं l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close