गोटिया जंगल में गोकशी के अवशेष मिलने पर बजरंग सेना मौके पर पहुंची
बदायूं आज दिनांक 16,02 2025 को रात्रि में थाना बिनावर जनपद बदायूं क्षेत्र के जंगल में हो रही है गोकशी जिसमें बजरंग सेवा की टीम ने मौके पर पहुंचकर गोकशी के के
अवशेष निकले जिसमें बजरंग सेना की टीम को सूचना मिली थाना बिनावर क्षेत्र के जंगल में हो रहा है गोकशी का धंधा जिसमें बजरंग सेना के जिला
अध्यक्ष मोहित कुमार सिंह चौहान अपनी टीम को साथ लेकर पहुंचे टीम में शामिल रहे ठाकुर सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर प्रताप राहुल सिंह विजय ठाकुर अंशुल पंडित शिवम ठाकुर मौजूद रहे