गरीब पिछड़ा जनता के हित के लिए मासिक बैठक हुई
बहजोई । आज सुहैल देब भारतीय समाज पार्टी के जिला कार्यालय कालीमंदिर रोड बहजोई संभल में पूर्व की भांति मासिक समीक्षा बैठक की गई अर्पणा सक्सेना ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए गरीबों के शोषण पिछड़े आदि समाज की उठाने ब गरीबों का हक छीनने बालों के खिलाफ आवाज
उठाना ब संघर्ष करना राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विचारों को जनता तक पहुंचाया गांवों में आवास योजना शौचालय पेंशन योजना गंदे नाली सड़के टूटी फूटी नगर में कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य
नरेंद्र मोहन द्धारा अपने दो वर्ष के कार्यकाल में लगभग 14 अनुभवी अध्यापकों को बिना नोटिस दिए विधालय से निष्कासन कर दिया एवम अन्य आरोप स्कूल पर लगाए गए जो निम्नबत हैं
तुलाराम भगवानदास दुष्यंत शर्मा धर्मवीर सत्यबीर चंद्रपाल दिनेश देवेंद्र मनोज प्रिंस मोरकली सुधा जशोदा बीर बती आदि उपस्थित हुए