रामलीला कलाकार राम प्रसाद भजन गायक और इस दुनिया में नहीं रहे
संवाददाता मुरारी लाल पाण्डेय रामपुर
आज दिनांक 12 मार्च 2025 थाना क्षेत्र नयागांव मिलक में भजन गायक रामलीला कलाकार इस दुनिया में नहीं रहे वह दुनिया छोड़कर चले गए दुनिया तेरी छोड़ चला जरा सूरत तो दिखला दे वह बहुत अच्छे गायक और रामलीला कलाकार
एक्टिंग अदाकारी बहुत सुंदर ढंग से किया करते थे उनके पिता श्री सत्तू मास्टर वह हारमोनियम बाधक थे उनके भजन रामपुर आकाशवाणी देवी आए थे आज रामप्रसाद के घर में रो-रो के पूरा हाल है कोलाहल मचा हुआ है
रामप्रसाद ने थाना मिल्क मंदिर में दिनांक 24 मार्च 2024 को भजन गाते हुए वीडियो स्वर्गीय राम प्रसाद को उनके बेटा बबलू ने मुखानी दी राम प्रसाद 11 मार्च 3:30 बजे सीने में दर्द के कारण उनकी मृत्यु हो गई उनके तीन बच्चे थे एक बच्चा गुजर गया एक लड़का एक लड़की शोभा नाम की है आर्थिक स्थिति नाजुक थी
वह मथुरा वृंदावन में तब्बू नाम के मालिक के पास रामलीला कलाकारी करते थे और जहां कहीं भजन कीर्तन होते थे वहां जाते थे भंडारा पाते थे सुंदर-सुंदर भजन गाते थे किसी ने कहा है ना कुछ लेकर आया है ना कुछ लेकर जाएगा मुट्ठी बांधे आया हाथ पर सारे जाएगा
आज कहीं रंग-बिरंगे गुलाल बिक रहे हैं होली के पावन पर्व पर खुशियां मनाई जा रही है आज नया गांव में रामप्रसाद किया गम की होली माना जा भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ओम शांति ओम शांति