हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tuesday, March 18, 2025 | March 18, 2025 Last Updated 2025-03-19T01:27:26Z
    Share
हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली  
थाना विथरी चैनपुर चैनपुर बरेली गत दिवस 13 मार्च को थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर धर्मवीर
कुछ लोगों ने मिलकर धर्मवीर की हत्या कर दी थी। 

जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में थाना विथरी चैनपुर क्षेत्र के मगनपुर ग्राम निवासी चौकीदार पन्नालाल का पुत्र ख्यालीराम अपने गांव के निवासी मुरारी की पत्नी को भगाकर ले गया था। तो उसे समय मुरारी ने ख्यालीराम के विरुद्ध थाने में दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाया था जो कि अभी तक कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने ख्यालीराम को पास को एच के अंतर्गत जेल भेज दिया था। 

उसके बाद ख्यालीराम के जमानत पर जेल से छोड़ने के बाद मुरारी की पत्नी फिर से ख्यालीराम के साथ चली गई । इसी रंजिश में मुरारी उसके भाई धर्मवीर अन्ना पुत्र जमुना प्रसाद और उनके साथी अरविंद पुत्र जगदीश ने मिलकर ख्यालीराम के पिता पन्नालाल की हत्या कर दी थी उक्त हत्या के मामले में मुरारी, धर्मवीर ,अन्ना ,

अरविंद सभी चारों लोग जेल भेजे गए थे। जेल जाने के बाद सभी लोग अपराध की दुनिया में शामिल हो गए। वर्ष 2009 में उनके खिलाफ थाना विथरी चैनपुर में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। होली से एक दिन पहले 13 मार्च को धर्मवीर जेल से छुटकारा आया था ।जेल से छुट कर आने के बाद ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ख्यालीराम के घर जाकर गाली गलौज और मारपीट की ।

 मारपीट के दौरान ख्यालीराम पक्ष के लोगों ने हैंड पंप के हत्थे और लाठी डंडों से पीट कर धर्मवीर की हत्या कर दी और धर्मवीर के भाई नेमचंद को भी काफी चोटिया आई थी उसके बाद नेमचंद ने ख्याली राम पुत्र पन्नालाल और प्रेम शंकर निशु पुत्र रामसे निवासी ग्राम मगनपुर थाना विथरी चैनपुर , बरेली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से थाना पुलिस को दोनों मुजरिमों की तलाश थी। 

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार के अनुसार आज दिनांक 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज सुबह ग्राम मगनापुर निवासी अभियुक्त ख्यालीराम और प्रेम शंकर निशु के बेनीपुर पुलिया के पास मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपनी घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया

 उनके पास से हत्या में प्रयुक्त किया गया नल का हत्था और बांका भी बरामद कर लिया गया। उसके बाद दोनों अभियुक्तों को थाने में लाकर पूछताछ कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया गया ।कोर्ट के आदेशानुसार दोनों मुजरिमों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close