कोतवाली मिलक पुलिस ने एक नफर वारंटी को किया गिरफ्तार
रामपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी मिलक जनपद रामपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे कोतवाली मिलक पुलिस द्वारा दिनांक 06.03.2025 को 01 नफर अभियुक्त इकबाल पुत्र मुस्ताक निवासी मौ0 नसीराबाद कस्बा व थाना मिलक जनपद रामपुर जाति नक्काल सम्बन्धित मु0अ0सं0 76/25 धारा 75
बीएनएस व 9M/10 पोक्सो एक्ट को थाना कार्यालय से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रामपुर भेजा गया।
उल्लेखनीय है। कि आज दिनांक 06.03.25 को वादी श्री हेमन्त सक्सैना पुत्र स्व0 श्री प्रेम नरायन सक्सेना निवासी मो0 नसीराबाद कस्बा व थाना मिलक
जनपद रामपुर मो0नं0 9719916869 मय खुद की पुत्री आरोही सक्सेना उम्र करीब 07 वर्ष मय अपने चचेरे भाई अंकित सक्सैना पुत्र सुशील कुमार सक्सैना निवासी उपरोक्त मय माता श्रीमती रंजना सक्सैना पत्नी स्व0 श्री प्रेमनरायन सक्सैना नि0 उपरोक्त मय हिरासत शुदा एक नफर अभियुक्त इकबाल पुत्र मुस्ताक निवासी मौ0
नसीराबाद कस्बा व थाना मिलक जनपद रामपुर के साथ थाना उपस्थित आये। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 76/25 धारा 75 बीएनएस व 9M/10 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 श्री मुकेश सिंह के द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण
इकबाल पुत्र मुस्ताक निवासी मौ0 नसीराबाद कस्बा व थाना मिलक जनपद रामपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम
1. उ0नि0 श्री पंकज यादव
2. का0 1359 मौ0 आदिल