गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा रमजान राशन पैक वितरण किया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा रमजान राशन पैक वितरण किया।

Wednesday, March 12, 2025 | March 12, 2025 Last Updated 2025-03-12T15:03:49Z
    Share
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा रमजान राशन पैक वितरण किया।
बदायूं:-गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन जो दावत-ई-इस्लामी इंडिया का एक वेलफेयर डिवीजन है अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए इस साल बदायूं शहर मैं रमजान राशन पैक वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

इस मुबारक महीने में जरूरतमंदों की मदद के इस नेक कार्य में कई लोगों ने अपना योगदान दिया। जिससे बड़ी संख्या में परिवारों को लाभ पहुंचाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य इस पहल का मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को रमजान के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है।
ताकि वे अपनी इबादत और रोज़े को बिना किसी चिंता के पूरा कर सकें यह कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र (UN) के Sustainable Development Goals (SDG-2) यानी Zero Hunger और SDG-1 यानी No Poverty के तहत लोगों को भूख और गरीबी से राहत दिलाने की दिशा में एक कदम है।

इस कार्यक्रम के तहत राशन किट ज़रूरतमंद परिवारों को वितरित की गईं। प्रत्येक राशन किट में रोजमर्रा की आवश्यक खाद्य वस्तुएं शामिल थीं जो एक परिवार के लिए पूरे रमजान के दौरान पर्याप्त थीं। इनमें चावल, आटा, चीनी, चाय, खजूर, बेसन, सरसों का तेल और अन्य जरूरी सामान शामिल थे।

इस पहल से होने वाले लाभ

1• जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सुरक्षा: रमजान के दौरान गरीब और असहाय लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना।
2• सामाजिक एकता और भाईचारा समाज में दान और सेवा की भावना को बढ़ावा देना।
3• मानवता की सेवा गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर उनके जीवन को आसान बनाना।

4• शिक्षा और जागरूकता लोगों को सामाजिक सेवा के महत्व के प्रति जागरूक करना।
5• हमारे सहयोगी और दानदाताओं का शुक्रिया।
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन उन सभी दानदाताओं, स्वयंसेवकों और सहयोगियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता है, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

आप सभी की बदौलत सैकड़ों परिवारों ने रमजान की बरकतों का लाभ उठाया।
आइए, आगे भी इसी तरह मानवता की सेवा करें हमारी संस्था आगे भी ऐसे नेक कार्यों को जारी रखेगी। आप सभी से दुआ और सहयोग की गुजारिश है ताकि आने वाले समय में और भी ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close