सौहार्द-शुचिता के साथ उल्लासपूर्ण मनाएं होली: सम्भव जैन
बहजोई: बी एम बी एल जैन कॉलेज में अबीर गुलाल के साथ होली उत्सव मनाकर छात्र छात्राओं को सौहार्द एवं शुचिता के साथ उल्लासपूर्वक होली मनाने का संदेश दिया।
टिकटा रजपुरा मार्ग पर स्थित बी एम बी एल जैन कॉलेज में होली मिलन कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक सम्भव जैन ने सभी छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक बंधुओं,
एवं स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए समाज में होली
पर्व के महत्व के बिषय पर बोलते हुए कहा कि हमारे सभी पर्व एवं उत्सव
वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर निर्धारित किये गए हैं। हमारा देश विश्व मंगल की कामना के साथ ही सारे पर्व मनाता आया है। साथ ही अपील करते हुए होली पर्व सौहार्द एवं शुचितापूर्वक पर्व मनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर डा.मनोज कुमार, देवेंद्र यादव, विनोद कुमार, कुश नंदन, नागेश कुमार, जसवीर सिंह,सौरभ सक्सेना, अखिलेश कुमार,नेत्रपाल सिंह, अक्षय राठौर,अंकित कुमार, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।