बहजोई संभल
संवाददाता सत्यप्रकाश
बहजोई । आज गांव भिराबटी में सुहैल देब भारतीय समाज पार्टी कार्यकर्ता मुकेश यादव दुष्यंत शर्मा यादव कार्यकर्ताओं द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अर्पणा सक्सेना जिलाध्यक्ष सुहैल देब भारतीय समाज पार्टी ने फीता काट कर की अर्पणा सक्सेना ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा पार्टी की नीतियों एवं विचार धाराओं को जनता के प्रति जागरूक किया कुछ लोगों के लिए पार्टी की सदस्यता दिलाई गई सत्य बीर भगवान दास पृथ्वी सिंह कुशवाहा तुलाराम अजय टाइगर प्रिंस शर्मा कुणाल शर्मा लक्ष्य सक्सेना पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया