राजेंद्र यदुवंशी ने धर्मेंद्र कुमार गंगवार को युवा जिला अध्यक्ष किया मनोनीत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राजेंद्र यदुवंशी ने धर्मेंद्र कुमार गंगवार को युवा जिला अध्यक्ष किया मनोनीत

Tuesday, March 4, 2025 | March 04, 2025 Last Updated 2025-03-04T15:30:35Z
    Share
राजेंद्र यदुवंशी ने धर्मेंद्र कुमार गंगवार को युवा जिला अध्यक्ष किया मनोनीत। 
मिलक:-जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन के युवा जिला अध्यक्ष राजेंद्र यदुवंशी ने ग्राम परम निवासी धर्मेंद्र कुमार गंगवार को युवा जिला मुख्य महासचिव मनोनीत किया। इस मौके पर युवा जिला मुख्य सचिव ने विश्वास दिलाया कि वह जिले में युवाओं के बीच संगठन के उद्देश्य को मजबूत करेगा वहीं मंगलवार को ग्राम परम में जय जवान 

जय किसान लोक शक्ति के युवा जिला अध्यक्ष राजेंद्र यदुवंशी ने पत्र सौपने के बाद कहा की धर्मेंद्र कुमार गंगवार का नेतृत्व जिले में युवा कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेगा और संगठन की भावनाओं को फर्श से अर्श तक उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

जिले में संगठन के कार्यों को और तेजी देने और प्रभावशाली बनाने के लिए युवाओं को सभी दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगा धर्मेंद्र कुमार गंगवार ने अपने मनोनय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए पूरी शिद्दत के साथ मेहनत करेंगे उन्होंने जिले के युवाओं से अपेक्षा की है वह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संगठित होकर काम करें
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close