जूनियर हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम।
मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया
सहसवान=जूनियर हाईस्कूल कटैया अलीगंज में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर समां बांध दिया।मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
क्षेत्र के गांव कटैया अलीगंज स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव के साथ साथ कक्षा आठ के बच्चों का विदाई समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन मिश्रा, ए आर पी राजन यादव,जमील अहमद और सोमेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।वार्षिकोत्सव में सत्र के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कक्षा आठ के बच्चों की विदाई कार्यक्रम में बच्चों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वरिष्ठ शिक्षक सादिक अली,देवकी नंदन,मुमताज उद्दीन,लकी जेम्स,मोहित पाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश पाठक ने किया।