पूर्व पालिका अध्यक्ष शाहिला ताहिर पर अधिकारी क्यों मेहरबान
नहीं कर पा रहे करोड़ों की वसूली
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ चैनल बरेली
तहसील नवाबगंज की पूर्व पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल की जांच में 47. 11 करोड़ से अधिक का घोटाला पकड़ा गया था। आज रिपोर्ट में अनियमिताएं पकड़े जाने पर नवाबगंज की नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष शहला ताहिर से आप घोषित होने के 3 साल के बाद भी लगभग 47 करोड रुपए से अधिक की वसूली अभी तक नहीं की जा सकी है।
इस पर विधान परिषद सचिवालय की समिति ने अपनी नाराजगी जताई है और संबंधित अधिकारियों को मामले से जुड़े सभी प्रपत्रों अभिलेख सहित समिति के समक्ष लखनऊ में उपस्थित होने का आदेश दिया है समिति 11 मार्च 2025 को सुनवाई करेगी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी समिति के समक्ष उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर विकास अनुभाग के विशेष सचिव सत्य प्रकाश पटेल ने गति दिवस 4 मार्च को जिलाधिकारी बरेली को पत्र भेजा है पत्र के अनुसार अनु सचिव विधान परिषद सचिवालय समिति अनुभव 2 लखनऊ ने 29 फरवरी को एक पत्र भेजा था इस पत्र में बताया गया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरण,
आवास विकास परिषद, जिला पंचायत और नगर निगम में व्याप्त अनिमिताओं पर अंकुश लगाने और जांच करने के संबंध में समिति की 11 मार्च को 12:00 बजे से बैठक होनी है। बैठक में विभागीय रिपोर्ट सहित साक्ष्य के लिए हिस्सा लेने को कहा गया है।
नवाबगंज नगर पालिका मामले में बताया गया है कि तत्कालीन पालिका अध्यक्ष के संपूर्ण कार्यकाल का आगे कराया गया जिसमें 47.11 लाख 32 हजार 65 रुपए की बिकती है अनियमिताएं पाई गई। तत्कालीन पालिका अध्यक्ष की ओर से वर्ष 2012 से 2017 तक की अनियमिताओं की जांच आर्थिक अपराध शाखा से भी कराई गई।
विशेष सचिव के द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी मामलों में संबंधित अधिकारी को बैठक में समस्त अभिलेख सहित उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें और उसे अधिकारी का नाम पदनाम और मोबाइल नंबर शासन को ईमेल आईडी पर 8 मार्च तक उपलब्ध करवायें ।।