गन्ने के साथ आलू,गोभी,राजमा धनिया उगाकर अधिकतम लाभ ले किसान
संवाददाता विनय कुमार अग्रवाल
द्वारकेश चीनी मिल द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में बोले वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार
संवाद सूत्र जागरण फतेहगंज पूर्वी - क्षेत्र की द्वारकेश चीनी मिल में सोमवार को विशाल किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।किसान गोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग के अपर गन्ना आयुक्त बीके शुक्ला ने की।गोष्ठी का आरम्भ चीनी मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष आर के गुप्ता द्वारा किसानों का स्वागत सत्कार द्वारा किया गया।इसके बाद गन्ना संस्थान शाहजहांपुर के सहायक निदेशक डॉक्टर कपिल कुमार एवं कृषि वैज्ञानिक डॉ अरविंद कुमार द्वारा बताया गया कि गन्ने की नई तकनीक का प्रयोग कर 20 से 25% गन्ने की अधिक उपज ब साथ ही साथ आलू,गोभी,राजमा व धनिया आदि को उगाकर 4 महीने में ही अतिरिक्त धन लाभ कमाने की योजना किसानों को बताई गई। अपर गन्ना आयुक्त बीके शुक्ला द्वारा किसानों को बताया गया कि आर्थिक उत्थान के हेतु किसान गन्ने की आधुनिकतम विधि द्वारा खेती करें।सभी किसान एक साथ एक ही प्रजाति के गाने के बुवाई ना करें।साथ ही साथ द्वारकेश के उप महाप्रबंधक दिनेश शर्मा द्वारा चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही किसान हित में योजनाओं को बताया गया।चीनी मिल द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान एवं छूट पर कीटनाशक दवाएं उपलब्ध कराए जाने के बारे में जानकारी भी दी गई।
गोष्ठी में उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग के उप गन्ना आयुक्त बरेली राजीव राय,जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह,सचिव गन्ना समिति जितेंद्र,सचिव फरीदपुर मणिकांत, एस.सी.डी.आई निगोही सर्वेश कुमार,एस.सी।डी।आई तिलहर मनीष,एस.सी.डी.आई फरीदपुर अजय पाल,अध्यक्ष गन्ना समिति बृजपाल गोड,चीनी मिल से दिनेश शर्मा,उपेंद्र कुमार उपाध्याय, सुनील पूनिया, हर्षवर्धन,विनोद वर्मा विजय शंकर अमित व किसानों में विजयपाल सिंह,मनोज शर्मा, कमर अली,सतपाल,रविंदर, हरपाल यादव,गुरु सेवक सिंह व चीनी मिल के मुख्य प्रबंधक प्रशासनिक प्रवीण सिंह शेखावत व राहुल कुमार मौजूद रहे।