मुजरिया=क्षेत्र के एक गांव में कुछ दिन पूर्व गांव के पिकअप चालक और ग्राम प्रधान के बीच हुई कहासुनी का मामला इतना बढ़ गया कि पिकअप चालक ने ग्राम प्रधान पर पुलिस की सांठगांठ से रुपए छीनने और पिकअप गाड़ी खिंचवा कर थाने में गाड़ी कराने का आरोप लगाया है।
थाना मुजरिया के गांव सिरकी खेड़ा निवासी सर्वेंद्र पुत्र ओंकार का 25 फरवरी को ग्राम पंचायत सराय मुड़िया खागी के प्रधान अखलेश यादव से कहासुनी हो गई थी,जिसमे अखलेश प्रधान ने सर्वेंद्र के खिलाफ झगड़ा करने की तहरीर पुलिस को दे दी ।पुलिस ने शांति भंग में मुकदमा लिख दिया।
विगत दो दिन पूर्व फिर से कोल्हाई से अपने हैं जाते वक्त सर्वेंद्र की प्रधान अखलेश यादव और उसके साथियों ने रास्ते में घेर कर पिटाई की और रुपए छीन लिए।
घटना में आरोप है कि घटना के बाद ग्राम प्रधान ने खुद ही पुलिस को बुलाकर पुलिस के सामने ही पिटाई की और ट्रैक्टर से सर्वेंद्र की पिकअप गाड़ी खिंचवा कर थाने में खड़ी करा दी।पीड़ित ने थक हार कर एस एस पी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
इधर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि झगड़ा की तहरीर पर शांति भंग की कार्यवाही की जा चुकी है, और पिकअप गाड़ी को सीज किया गया है।
बॉक्स=
मुजरिया=उक्त प्रकरण के संबंध में घटना स्थल गांव में जाकर जानकारी करने गए पत्रकारों को घटना में लिप्त ग्राम प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए पत्रकारों से फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है।
घटनास्थल पर पहुंचे पत्रकारों में एन पी सिंह,राजेश कुमार,जयकिशन,उदयप्रताप ने पुलिस को तहरीर देकर ग्राम प्रधान पर कार्यवाही की मांग की है।