।।किराना की दुकान में आग लगने के दौरान हुआ लाखों का नुकसान।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के ग्राम शाहपुर बनियान में आज सुबह लगभग 4:00 बजे अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय नन्हेंलाल गुप्ता की किराना की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
प्रार्थी अशोक कुमार गुप्ता ने थाना फतेहगंज पूर्वी में घटना के संबंध में एक शिकायती प्रार्थनापत्र थाना प्रभारी को दिया। प्रार्थी का कहना है कि मैं विगत 6 वर्षों से अपनी किराने की दुकान चला रहा है। जो उसकी निजी संपत्ति है। उसने बताया कि 27/3/2025 की रात्रि लगभग 10:00 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया। दुकान के पास ही 27/ 28 3.2025 की सुबह 3:30 तक उसकी दुकान के पास पुलिस पिकेट सुरक्षा मौजूद रही। उसके बाद सुबह 4:15 पर मेरे गांव के निवासी अरबाज पुत्र जीशान खान ने मेरे बड़े भाई सुरेश चंद्र गुप्ता को 8218950903 पर अपने निजी मोबाइल नंबर 9520785494 से फोन करके सूचना दी कि प्रार्थी अशोक कुमार गुप्ता की दुकान में आग लग गई है। जैसे ही आग लगने की सूचना प्रार्थी को प्राप्त हुई वह अपने परिवार के साथ दुकान पर पहुंचा उससे पहले ही वहां पर गांव के तमाम लोग मौजूद थे जो कि पहले से ही आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। प्रार्थी ने100 नंबर डायल कर फायर ब्रिगेड को इस बाबत सूचना दी। फायर ग्रेड की गाड़ी जब तक घटनास्थल पर पहुंची जब तक गांव के तमाम लोग आग बुझा चुके थे।
प्रार्थी को अंदेशा है कि खुरापतियों ने उसको आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए उसकी दुकान में आग लगाई है। क्योंकि प्रार्थी की आय का स्त्रोत मात्र एक वह किराना की दुकान ही थी। जिससे वह अपने और अपने परिवार का गुजारा करता था। प्रार्थी को पूरा अंदेशा है कि खुरिपतियों ने उसकी दुकान में लगी हुई गिरल के द्वारा आग लगाई है।
प्रार्थी ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए रिपोर्ट दर्ज कर खुरिपतियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।