“होली पर रखे अपनी आँखो का ख्याल”
होली खेलते समय आँखों के आस-पास लगे सूखे रंगों को सूती कपड़े से पोंछते रहे।
होली खेलते समय बेहतर है कि चश्मा पहन कर रखे इससे आँखों में रंग नहीं पड़ेगा एवं आँखे सुरक्षित रहेगी।
अगर कोई रंग लगा रहा है तो उस समय आँखे बन्द ही रखें।
केमिकल युक्त रंगों के प्रयोग से आँखें में अत्याधिक जलन,पुतली पर घाव (कार्नियल अत्सर) एवं कंजंक्टिवाइटिस होने की संभावना रहती है। अतः हल्के या हर्बल रंगों से ही होली खेले।
यदि आँखों मे रंग चला जाएं तो आँखों को रगड़े नहीं आँखों को साफ पानी से धोना चाहिए।
आँखों में ठंडक के लिए “काबेक्सिी मेथाइल सेल्युलोस” (लेब्रीकेट) डाल सकते है।
अन्य कोई भी दवा आई ड्राय बिना विशेषज्ञ की सलाह लिए ना डालें।
खुजली या एलर्जी होने पर भी तुरंत चिकित्सक से मिलकर सलाह एवं उपचार लें।
डा0 अमृता बाजपेयी
विभागाध्यक्ष, नेत्र रोग
राजकीय मेडिकल कालेज,बदायूँ।