विश्व हिंदू परिषद मिल क 6 अप्रैल को रामनवमी की शोभा यात्रा धूमधाम से मनाई जाएगी
आज दिनांक 1 अप्रैल मंगलवार 2025 विश्व हिंदू परिषद की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें झांकियां के बारे में निर्णय लिया गया सब प्रथम गणेश भगवान की झांकी मां भगवती झांकी ग्रुप रचयिता मुरारी लाल पांडे सुंदर झांकी का का
प्रदर्शन 6 अप्रैल 6:00 बजे से 9:00 बजे तक में रोड गुरुद्वारा के सामने पेट्रोल पंप से झांकी का प्रारंभ होगा रेलवे मार्ग पटवारी रोड होली चौक होते हुए जूनियर स्कूल में संपन्न होगी विभिन्न जगहों की झांकी आ रही हैं काली अखाड़ा सुंदर बंद बाजू के साथ धूमधाम से विश्व हिंदू
परिषद मेला में 6 अप्रैल को रामनवमी का शोभायात्रा धूमधाम से मनाएगी सभी क्षेत्रवासियों से भक्तजनों से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आकर के झांकियां के प्रदर्शन को देखें और प्रसाद ग्रहण करें सभी से अनुरोध है
हमारे चैनल को शेयर करें मैं मुरारी लाल पांडे सीनियर सिटीजन वरिष्ठ नेशनल 24 चैनल के माध्यम से बताने जा रहा हूं संवाददाता सीनियर सिटीजन मुरारी लाल पांडे नेशनल 24 न्यूज़ चैनल रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को