मिलक पुलिस ने शांति भंग में किया तीन व्यक्तियों का चालान।
1. राजीव कुमार पुत्र बाबूराम उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम पुरैनिया कला थाना मिलक जनपद रामपुर 2. दिनेश पुत्र तुलाराम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सिलई बङा गांव थाना
मिलक जनपद रामपुर 3. प्रेमशंकर पुत्र ननुकी प्रसाद निवासी ग्राम खुटिया थाना मिलक जनपद रामपुर को अन्तर्गत धारा 170/126/135 भा.ना.सु.सं. के गिरफ्तार कर मा0 न्या0 एसडीएम कोर्ट मिलक भेजा गया