नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
मुख्यालय से मंजूरी मिलने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र में मिनी बसों का संचालन अभी तक शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में यात्रियों को डग्गामार बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि इसके लिए परिवहन विभाग 45 नई बसें चालू करने के लिए जल्दी परमिट जारी करेगा।
ग्रामीण क्षेत्र से रोजाना बड़ी संख्या में लोग रोडवेज बसों से आगरा दिल्ली लखनऊ समेत कई स्थानों तक जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अफ्रियों की सुबह में यात्रा के लिए प्रबंधन निगम और परिवहन विभाग ने दिसंबर 2024 में 86 गांव के प्रमुख मार्गों का संयुक्त सर्वे किया था। इस दौरान सड़क की चौड़ाई लंबाई आदि की जानकारी भी जुटा गई थी।
सर्वे के दौरान बरेली में रिछा क्रॉसिंग- बालपुर -बहेड़ी सेमी खेड़ा- बहेड़ी, शीशगढ़ -बहेड़ी ,शेरगढ़ बकैनिया, चंपतपुर से पिपरिया रामपुर ,सतोहिया पट्टी से भोलापुर मिल्क रसोली चौधरी से गौतला मुरादाबाद बिहारीपुर से खितौना ,आवला होते हुए सिरौली शाहाबाद राजपुर कलां से ढकिया डवौरा से नूरपुर -आवला बिसौली चंदौसी रामपुर खुर्द से गोला खेड़ा ,नवाबगंज कल्याणपुर , ख़जुरिया सुंदरी आदि मार्ग हेतु परिवहन सेवा चालू करने की तैयारी है।
परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम की संयुक्त सर्वे की रिपोर्ट जनवरी में रीजनल प्रबंधक ने मुख्यालय भेजी थी। फरवरी में मुख्यालय से बसों के संचालन को हरी झंडी मिल गई। रोडवेज परिवहन विभाग के आर एम दीपक चौधरी ने बताया कि नवाबगंज, बहेड़ी और आवंला क्षेत्र में 26 बसों को परमिट मिलने पर बसों का संचालन शुरू हो चुका है 60 मार्ग ऐसे बच्चे हैं इनमें करीब 45 ऐसे हैं जहां रोडवेज की मिनी बसें चलाई जाएगी। बाकी बचे हुए 15 मार्गो पर बसों के संचालन के लिए जल्द ही परमिट जारी किया जाएगा।