झोपड़ी में फंसी मासूमियत आग की लपटों में जल गए दो नन्हें फरिश्ते

Notification

×

All labels

All Category

All labels

झोपड़ी में फंसी मासूमियत आग की लपटों में जल गए दो नन्हें फरिश्ते

Thursday, April 3, 2025 | April 03, 2025 Last Updated 2025-04-04T06:33:50Z
    Share
झोपड़ी में फंसी मासूमियत आग की लपटों में जल गए दो नन्हें फरिश्ते

बदायूं:- के कादरचौक क्षेत्र के गांव जिंसी नगला में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर दिया। अलखराम की झोपड़ी में अचानक भड़की आग ने दो मासूम जिंदगियों को निगल लिया। 

पांच वर्षीय सुमित और छह वर्षीय दीपक जो डर के मारे चारपाई के नीचे रजाई ओढ़कर छिप गए यह समझते हुए कि वे आग से बच जाएंगे। लेकिन लपटों ने उन्हें वहीं हमेशा के लिए सुला दिया।
देखते ही देखते आग ने झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। महिलाएं किसी तरह बाहर निकल आईं। लेकिन दोनों बच्चे भीतर ही रह गए। आग की तपिश बढ़ती गई और सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। 

विस्फोट के बाद झोपड़ी जलकर राख हो गई और उसके साथ ही मासूमों के ख्वाब भी। जब तक आग बुझी तब तक सिर्फ कंकाल और मांस के चंद टुकड़े ही बचे थे। इस भयावह घटना में एक भैंस की भी जलकर मौत हो गई।

दीपक जो कुछ दिन पहले ही अपनी मां ममता के साथ ननिहाल आया था उसी आग की लपटों में समा गया। गांववालों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 

जब फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। राख में तब्दील मासूम काया देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं और दिल सहम उठा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close