रामपुर । जनपद रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र में चोर बेवखोफ होकर चोरी को अंजाम दे रहे हैं जिस कारण क्षेत्र में चोरों का भय बना हुआ है। चोरों के डर से ग्रामीणों को जाग-जाग कर रात काटनी पड़ती है। थाना क्षेत्र के गांव खाता चिंतामणि में जोकि पुलिस मात्र 4 किलोमीटर दूर रठौंडा पुलिस चौकी भी है फिर भी चोरों ने आतंक मचा रखा है। बीते शनिवार की रात चोरों ने मिलक बिलासपुर रोड स्थित रठौंडा पुलिस चौकी से मात्र 4 किलोमीटर दूरी स्थित गांव खाता चिंतामन में गांव निवासी नन्हे मंसूरी पुत्र छम्मन मंसूरी के घर दीवार फांदकर चोरी को अंजाम दिया। छम्मन मंसूरी की पत्नी नाजमा ने बताया कि शनिवार की रात वह घर के बरामदे में अपने बच्चों को लेकर सो रही थी चोरों ने आकर सबसे पहले उसके बेटे के गले पर चाकू रखकर शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।
उसके बाद घर में रखे जेवर एवं अलमारी में रखे रुपए सहित कुल मिलाकर लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए की चोरी कर ले गए। चोरों के जाने के बाद परिवार जनों ने मिलक थाना पुलिस एवं चौकी रठौंडा को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सुनील कुमार एवं थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने भी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की। मिलक थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि बीती शनिवार की रात गांव खाता चिंतामन में छम्मन मसूरी के घर चोरों ने दीवार फांदकर घटना को अंजाम दिया। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।