राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
रामपुर । आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को अपराह्न 3: 20 बजे से 4:36 तक कृषि भवन(नवीन)के सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद शाखा रामपुर की एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग दो दर्जन विभागीय संगठनों के अध्यक्ष मंत्रियों सहित सम्मानित पदाधिकारी गणों ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाई है
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों की महंगाई दर दो प्रतिशत ही बढ़ाई गई है। और अपने वेतन भत्ते में 24% की बढ़ोतरी की है जो कि जो की प्राकृतिक न्याय के विपरीत है।जबकि कर्मचारी रात दिन मेहनत से अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी से एक से अधिक दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करता है
। बैठक में कर्मचारियों नेताओं ने कर्मचारियों की भर्ती न होने तथा दिन प्रतिदिन कर्मचारियों की संख्या कम होने को लेकर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है तथा सरकार से शीघ्र कर्मचारियों की भर्ती करने की मांग की है। कर्मचारियों ने अधिकारियों पर भी मनमानी पूर्वक तानाशाह सही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है
और समय-समय पर शासन के निर्देशों के उपरांत भी पदोन्नतियां न करने तथा एसीपी जैसा लाभ की सुविधा भी ना प्रदान करने के कारण कर्मचारियों में भारी रोजगार आक्रोश व्याप्त है सभी के द्वारा स्थानांतरण नीति पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया है बैठक में माननीय मुख्यमंत्री की मनसा के अनुरूप श्रीमान मुख्य सचिव महोदय के समय पर दिए गए दिशा निर्देशों के
उपरांत की जिले स्तर के अधिकारी अभी तक मान्यता प्राप्त संगठन पदाधिकारी से कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु कोई भी जा रहीं हैं। जिसको लेकर के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। बैठक में विश्व बंधु, मुराद खान, वेद प्रकाश गंगवार, दिलशाद अली पाशा, दिनेश कुमार अग्रवाल, कांति गंगवार, इंदल सिंह,
अमर सिंह, मनोज कुमार शर्मा, बरकत अली, शैलेंद्र सक्सेना, टीटू कश्यप, श्री चंद सैनी, विपिन कुमार, योगेश कुमार, सौगंध सिंह, मनोज कांबोज, राजेंद्र सिंह, इत्यादि ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता पंडित राम बाबू शर्मा ने की तथा बैठक का संचालन महामंत्री जगदीश कुमार पटेल ने की है।