मनौना धाम महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने गंगा आरती आचार्यो को किया सम्मानित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मनौना धाम महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने गंगा आरती आचार्यो को किया सम्मानित

Wednesday, April 16, 2025 | April 16, 2025 Last Updated 2025-04-17T02:07:28Z
    Share
मनौना धाम महंत श्री ओमेन्द्र महाराज ने गंगा आरती आचार्यो को किया सम्मानित 

श्री गंगा आरती सेवा समिति कछला ने किया महंत जी महाराज का भब्य स्वागत 
बदायूं - भागिरथी कछला घाट पर काशी की तर्ज पर शुरू हुयी महा गंगा आरती लगातार सुचारू रूप से होती आ रही है, गंगा आरती ने बदायू को धार्मिक क्षेत्र मे एक अलग पहचान बनायी है जिससे भक्तिमय माहौल दिखता है तत्तकालीन डी एम श्री दिनेश कुमार सिंह ने कछला घाट पर महा आरती का शुभारंम्भ कराया था काशी की तर्ज पर शुरू की गई इस आरती का आयोजन करने वाले वाहर से जानकर बुलाये गये थे

 जिले भर के लोगो ने अपना योगदान दिया था ,तत्कालीन डी एम श्री दिनेश कुमार सिंह के तबादले के वाद तथा लाकडाउन मे आरती आयोजन मे दिक्कत आयी लेकिन डी एम कुमार प्रशांत तथा श्री गंगा आरती सेवा समिति ने आरती को सुचारु रुप से होने मे अहम योगदान रहा है , 

बुद्धवार को कछला घाट पर श्री श्याम मंदिर मनौना धाम आवला बरेली के महंत श्री ओमेन्द्र महाराज के सान्धिय मे मां गंगा की पूजा अर्चना करने के वाद द्वतीय भब्य महागंगा आरती का आयोजन किया गया , जिसमे बदायू वरेली मुरादाबाद सम्भल एटा कासगंज अलीगढ शहजहापुर विजनौर पीलीभीत के भक्तो ने मा गंगा की आरती मे सम्मलित होकर प्रसाद ग्रहण किया ,

 द्वतीय वार महंत जी का कछला गंगा आरती यजमान बनने पर श्री गंगा आरती सेवा समिति ने मां गंगे का अंग वस्त्र तथा माला पहना कर स्वागत किया , 
वही महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एड हरि प्रताप सिह राठौर , क्षत्रिय महासभा वदायू , आईरा टीम वदायू व्यापार मंडल ने भी महंत जी महाराज का आरती स्थल पर स्वागत कर आशीर्वाद लिया ,

 वही आयोजक ठा रवि प्रताप सिह ठा वेदपाल सिह ठा धीरेश सिह राजकमल चौहान अर्जुन गौर विपिन राठौर रोहित वंशीधर अम्बुज सुमन विकास गुप्ता योगेश चौहान तथा संजय राजपूत ने जयपुर चुनरी पहनाकर तथा महत जी महाराज का वडा फोटो देकर सम्मानित किया तथा परिवार सहित आशीर्वाद प्राप्त किया ।

आरती समापन के वाद महंत जी महाराज ने आरती आचार्यो को बाबा श्याम का प्रसाद तथा आचार्य दंक्षिणा देकर सम्मानित किया , गंगा आरती से जाते समय सिटी मॉल बदायूं मे महंत श्री ओमेन्द्र महाराज का सिटी मॉल बदायू के मालिक उद्योगपति गंगा आरती के संस्थापक सदस्य प्रतीष गुप्ता ने भब्य स्वागत कर स्टाफ सहित आशीर्वाद प्राप्त किया 

भब्य महा गंगाआरती मे श्री श्याम मंदिर मनौना धाम महंत श्री ओमेन्द्र महाराज सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता उद्योग पति प्रतीष गुप्ता समाजसेवी ठा रविप्रताप सिंह महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एड हरि प्रताप सिह राठौर क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष राकेश सिह आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह वरिष्ट भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह राजू करुणा सोलकी राजेन्द कनौजिया के पी सिंह गिरीशपाल सिंह

 सिसौदिया प्रदीप ठाकुर पंकज शर्मा मुकेश तोमर डेविड तोमर शोभित तोमर आकाश शर्मा राहूल आर्येन्द्र चौहान श्यामेन्द्र सिंह मुनीष कुमार सिह मनोज कुमार सिंह विपिन कुमार सिंह अखिलेश चौहान धीरेन्द्र सिंह श्याम सिंह राघव सिह मोहित तोमर नीरज शर्मा आकाश शर्मा जगमोहन सिह विजय कुमार सिह दीपक चौहान मैजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close