मेंथा फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाली राख केमिकल युक्त पानी ग्रामीणों के घरों में लगे पानी के नालों में आने से पर्याबरण की क्षतिग्रस्त व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने से रोका जाए

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मेंथा फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाली राख केमिकल युक्त पानी ग्रामीणों के घरों में लगे पानी के नालों में आने से पर्याबरण की क्षतिग्रस्त व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने से रोका जाए

Thursday, April 3, 2025 | April 03, 2025 Last Updated 2025-04-03T16:11:06Z
    Share

मेंथा फैक्ट्री की चिमनी से निकलने वाली राख केमिकल युक्त पानी ग्रामीणों के घरों में लगे पानी के नालों में आने से पर्याबरण की क्षतिग्रस्त व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने से रोका जाए 
बहजोई । सिमरन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू शक्ति दल ने आज एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया 
नगर में तीन मेहता फैक्ट्री मनोज की चिमनी से निकलने वाली रख आसपास रहने वाले ग्रामीणों के घरों में खाने पीने के दुष्ट गैसें से सभी घरों को हानि होती है मेंथा फैक्ट्री कारण ग्रामीण कोई घर में लगे पानी के नलों में केमिकल युक्त पानी के चलते लोगों की जिंदगी दुश्वार हो गई 
जो कि स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है कई साल पहले फुल प्रकाश मेंथा फैक्ट्री के मालिक 100 करोड़ से ज्यादा टैक्स चोरी के मामले में कई माह के लिए जेल भी जा चुके हैं इन बातों से ज्ञात होता है कि उपरोक्त तीनों फंटा फैक्ट्री मालिक आज भी मनमानी करते हुए सेक्स चोरी करते होंगे जिससे राज्य वाक केंद्र सरकार की हर साल करोड़ों का नुकसान होता है

 इन तीनों मेंथा फैक्ट्री मालिकों द्वारा 10 सालों में कितना टैक्स राज्य व केंद्र सरकार को जमा कराया है इन सभी बातों की जांच निष्पक्ष ईमानदार अफसर से कराई जाए योगी सरकार में निस्वार्थ निष्पक्ष की जाए तीन मेंथा फैक्ट्री द्वारा चिमनियों से दूसरे निकलने वाली रात केमिकल युक्त पानी नगर में बीमारियां फैला रहा है 

पर्यावरण की क्षतिग्रस्त व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने से रोका जाए तीनों मेंथा फैक्ट्री को तत्काल रूप से बंद कराया जाए सिमरन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू शक्ति दल ने आज ज्ञापन सौंपा अमनदीप शर्मा इस अध्यक्ष सीपीसीबी राज्यपाल

 महोदय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश डॉक्टर रविंद्र प्रताप सिंह आयुक्त मुरादाबाद के पी मलिक मंत्री जलवायु पर्यावरण
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close