बहजोई संभल
संवाददाता सत्यप्रकाश
न पक्ष न विपक्ष खबर सिर्फ निष्पक्ष
जिलाधिकारी संभल राजेंद्र पैंसिया ने
हनुमान जी के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना व सुंदरकांड में शामिल हुए
भाव के भूखे हैं भगवान
हनुमान जयंती के उपलक्ष में नगर में शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई
संभल । आज नगर बहजोई में हनुमान जयंती बड़े हर्ष उल्लास के साथ सभी भक्तों द्वारा राधा कृष्ण के मंदिर अनाज मंडी बहजोई से प्रारंभ होकर बहजोई नगर में शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई जगह-जगह भक्तों ने भंडारा प्रसाद वितरण भी किया गया बहुत सुंदर झांकी की बालाजी महाराज की नगर में बहुत अच्छी शोभायात्रा सुंदर-सुंदर नृत्य करते हुए अनेक प्रोग्राम निकाले गए भोलेनाथ की बारात बड़ी धूमधाम से बहुत अच्छे नृत्य करते हुए कलाकारों में जनता का मन मोहा नगर पालिका परिषद राजेश शंकर राजू विकास राइस मिल नीरज गुप्ता विपिन गुप्ता हरिओम गुप्ता कैलाश
गुप्ता चेतन गुप्ता संजय गुप्ता सोम प्रकाश गुप्ता समस्त अनाज मंडी व्यापारी बार्ष्णेय परिवार जिला अधिकारी राजेंद्र पैंसिया सीओ प्रदीप कुमार कोतबाल बिनोद कुमार मिश्रा समस्त पुलिस बल मौजूद रहा बहुत सुंदर आकर्षक हनुमान जयंती मनाई गई