विकास भवन में हुआ किसान दिवस का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

विकास भवन में हुआ किसान दिवस का आयोजन

Wednesday, April 16, 2025 | April 16, 2025 Last Updated 2025-04-17T02:57:56Z
    Share
विकास भवन में हुआ किसान दिवस का आयोजन
बदायूँ: 16 अप्रैल। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें-बैक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग आदि से जुड़े हुए

 समस्त अधिकारी उपस्थित रहें किसान दिवस प्रारम्भ करते हुए उप कृषि निदेशक बदायूँ ने समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया, साथ ही समस्त किसान भाइयों को फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा अपील की कि समस्त किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले।

 किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से या सेल्फ मोड़ से तथा सहायक मोड़ के माध्यम से पोर्टल पर स्वयं कर सकते है। कृषक श्री नरव्रेश सिंह निवासी ग्राम करौलिया द्वारा राजकीय नलकूप सं0 40 फंेल हो जाने के कारण ग्रामवासियों द्वारा सरकारी गूलो की भूमि पर अवैध रूप से जोत लिया है

 के सम्बन्ध में शिकायत की जिसपर अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड़ प्रथम द्वारा अवगत कराया कि उक्त नलकूप को नया बनवाने हेतु परियोजना तैयार हो गई है। जिसपर अगले वित्तीय वर्ष में कार्य कराया जायेगा। कृषक श्री सूरजपाल ग्राम धर्मपुर रोटा विकास खण्ड वजीरगंज ने
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close