02 जून तक ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण देने हेतु संस्थाएं करें आवेदन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

02 जून तक ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण देने हेतु संस्थाएं करें आवेदन

Tuesday, May 27, 2025 | May 27, 2025 Last Updated 2025-05-28T02:40:25Z
    Share
02 जून तक ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण देने हेतु संस्थाएं करें आवेदन

बदायूँ: 27 मई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को श्ओश् लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण का कोर्स कराने हेतु जनपद की ऐसी संस्थायें, 

जो भारत सरकार की अधिकृत संस्था श्नीलिटश् से मान्यता प्राप्त (आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्थाओं की मान्यता वैलिड हो) हों, प्रशिक्षण कराने हेतु आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की बेबसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं

 obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संशोधित तिथि 02 जून 2025 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। प्रशिक्षण हेतु दिशा-निर्देश व समय-सारणी दी गई बेबसाइट पर भी प्रदर्शित है।

उन्होंने बताया कि संस्थाओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के उपरान्त उसकी हार्डकॉपी समस्त अभिलेखों एवं उपलब्ध संसाधनों से संबंधित विवरण सहित 02 जून 2025 तक अथवा इसके पूर्व ही जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष सं० 118, विकास भवन, बदायूँ में अनिवार्य रूप से जमा करा सकते हैं।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close