हज यात्रियों के लिए ज़रूरी हैं नुसुक कार्ड व हज सुविधा एप 2.0

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हज यात्रियों के लिए ज़रूरी हैं नुसुक कार्ड व हज सुविधा एप 2.0

Thursday, May 1, 2025 | May 01, 2025 Last Updated 2025-05-01T13:29:02Z
    Share
हज यात्रियों के लिए ज़रूरी हैं नुसुक कार्ड व हज सुविधा एप 2.0

बदायूँ: 01 मई। ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो0 ख़ालिद ने जानकारी दते हुए बताया है कि हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया द्वारा हज-2025 के यात्रियों को यह ख़ास निर्देश दिये गये हैं कि सऊदी अरब पहुॅंचने पर प्रत्येक हज यात्री को नुसुक कार्ड मिलेगा जो हज यात्री के लिए एक सरकारी पहचान पत्र होगा, 

जिसे वह अपने साथ हर समय रखें। सऊदी अरब में विभिन्न स्थानों जैसे मक्का, मदीना, मिना, अराफ़ात व मुज़्दलिफ़ा की यात्राओं के समय नुसुक कार्ड हज यात्री के पास न उपलब्ध होने की दशा में कभी भी स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें रोका जा सकता है जिससे उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि हज यात्रियों की सुविधा हेतु हज कमेटी ऑफ़ इण्डिया ने हज सुविधा एप 2.0 जारी किया है जो गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

इससे हज यात्रियों को उड़ान व वीज़ा की सूचना, शिकायत का निस्तारण, मक्का, मदीना, मिना, अराफ़ात में जीपीएस के उपयोग से मार्गदर्शन, हज यात्री का चिकित्सीय इतिहास प्रबंधन, नमाज का समय, क़िबला रूख, आध्यात्मिक संसाधन, बैगेज ट्रैकिंग आदि में सुविधा मिलेगी।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close