चोरी के आभूषण ,दो मोटरसाइकिल एवं ₹2200 नगद सहित दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

चोरी के आभूषण ,दो मोटरसाइकिल एवं ₹2200 नगद सहित दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

Wednesday, May 14, 2025 | May 14, 2025 Last Updated 2025-05-14T15:51:48Z
    Share
।।चोरी के आभूषण ,दो मोटरसाइकिल एवं ₹2200 नगद सहित दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
थाना 12 तारीख पुलिस टीम के द्वारा ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत नाके पर चेकिंग करने के दौरान संजय नगर ,माधौवाडी़ से दो अभियुक्त सलीम पुत्र अलीम निवासी हाजीपुर थाना बारादरी हिमांशु भाटिया पुत्र बबलू जोशी निवासी मोहल्ला संजय नगर थाना बारादरी को थाना बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तारी के दौरान उनके कब्जे से चोरी किए गए दो जोड़ी सोने के टॉप्स और दो सोने के हर एवं दो ऊंची सोने की दो जोड़ी पायल चांदी की चार बिछुआ चांदी के सामान सहित जिसकी कुल कीमत 4 लाख 72000 और 2200 रुपए नगद एवं दो मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा वीएनएस में पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से बरामद हुए सोने चांदी के जेवरात और पैसा व एक मोटरसाइकिल के संबंध में दिनांक 6 मई को थाना प्रेम नगर बरेली की रेखा सिंह पत्नी प्रदीप सिंह निवासी 61 डी गुप्ता आटा चक्की के पास इंदिरा नगर बरेली की सूचना पर थाना प्रेम नगर में मुकदमा पंजीकृत है। दूसरी मोटरसाइकिल जिसे अभियुक्तों ने आरिश लान से चोरी किया है 

उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आयुक्त ने बताया कि हम लोग नशे के आदी हैं नशा करने के लिए जब हमारे पास पैसा नहीं होता है तो हम छोटी-मोटी चोरियां कर देते थे किंतु उनसे काम नहीं चल पाता था तो हम लोगों ने बड़ी चोरी करने का फैसला किया 

और रिकी करके दिनांक 5 में की रात्रि में प्रेम नगर इंदिरा नगर कॉलोनी के एक घर में घुसकर रात में चोरी कर ली और चोरी करने के बाद पास में खड़ी एक नई मोटरसाइकिल भी चुरा ली थी। आज चोरी किए गए माल को मैं बेचने के लिए पूरनपुर जिला पीलीभीत ले जा रहे थे कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ लिया। 

 गिरफ्तारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी धनंजय कुमार पांडे उप निरीक्षक कुशलपाल सिंह चौकी प्रभारी मॉडल टाउन कांस्टेबल आशीष कुमार,तेज सिंह चौधरी ,रामपाल सिंह मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close