34 वाँ 26 मई को विशाल जागरण का आयोजन होगा और 27 मई को विशाल भंडारा गॉव कलुआ गभाना जिला अलीगढ़

Notification

×

All labels

All Category

All labels

34 वाँ 26 मई को विशाल जागरण का आयोजन होगा और 27 मई को विशाल भंडारा गॉव कलुआ गभाना जिला अलीगढ़

Sunday, May 18, 2025 | May 18, 2025 Last Updated 2025-05-18T15:08:20Z
    Share
34 वाँ 26 मई को विशाल जागरण का आयोजन होगा और 27 मई को विशाल भंडारा गॉव कलुआ गभाना जिला अलीगढ़
गभाना👉 हर वर्ष की भांति ग्राम कलुआ (कुरवै) में 24 मई को गांव कलुआ से अनूपशहर से कलश लेने जाते हैं और कलश यात्रा अनूपशहर से गांव कलुआ तक पैदल पैदल आती है ओर फिर 26 मई को दोपहर 2:00 बजे से काली की झांकी

 और राधा कृष्ण की झांकी ओर भोलेनाथ की झांकी निकाली जाती है फिर शाम को विशाल जागरण व रसिया दंगल का आयोजन किया जाता है व 27 मई सुबह 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है आप सभी से विनम्र निवेदन है कि 26 मई को "माता क़ुरैठ मन्दिर का आशीर्वाद प्राप्त कर विशाल जागरण के आयोजन की शोभा बढ़ाएं।

अध्यक्ष-खजान सिह प्रधान जी
सचिव-मास्टर तारा सिह जी
उपाध्यक्ष-ओमप्रकाश बाबा जी
कमेटी के मेन मैम्बर👉 बॉबी डॉक्टर जी अमित कुमार जी दीपक कुमार जी प्रमोद कालू जी आदि ये सभी देवी जागरण की पूरी व्यवस्था की देख रेख करते है
देवी जागरण की परमीशन की जिम्मेदारी व व्यवस्था 👉दिनेश लोधी जिला मंत्री हिन्दू रक्षा दल करते हैं 

और उपेन्द्र राजपूत पत्रकार मीडिया प्रभारी का कार्य करते हैं जिसमे👉 डिगम्बर सिंह लोधी ग्राम प्रधान कलुआ , देशराज सिंह दिल्ली जल बोर्ड, सुरेश सिंह दिल्ली जल बोर्ड, दिगम्बर दिल्ली जल बोर्ड, बीपे सिंह, ख्याली राम सिंह कैलाश (केके) सिंह ,वीपी सिंह मोहनिया जी , शेखर लोधी जी , सत्तू लाल जी, राजू अग्रवाल सिंह जी, मंगल सिंह जी मुकेश कुमार स्टोर वाले ,नेमपाल डॉक्टर जी आदि
समस्त ग्राम वाशी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close