अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक के पर्यावेक्षण मे मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक – 15.05.2025 को 03 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1. रिषीपाल पुत्र सरनकुमार निवासी ग्राम खातानगरिया थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सं0 738/19
मु0अ0सं0 117/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 23.5.25 2. मुकेश शर्मा पुत्र तुलाई राम निवासी मो0 नसीराबाद थाना मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित वाद सख्या
509/21 मु0अ0स0 165/21 धारा 60(1) आ0अधि0 मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 5.6.25 को मस्कन से व 3. अरविन्द कुमार पुत्र जवाहरलाल निवासी म0न0 333 सैनिक कालोनी बाईपास
रोड थाना इज्जतनगर जनपद बरेली सम्बन्धित वाद सं0 151/22 मु0अ0सं0 256/21 धारा 279/304ए भादवि मा0 न्या0 अपर सिविल जज प्रवर वर्ग द्वितीय रामपुर नियत दिनांक 19.5.25 को क्योरार मोङ से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण को मा0 न्या0 रामपुर भेजा गया ।