थाना मिलक पुलिस ने शांति भांग में किया चालान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना मिलक पुलिस ने शांति भांग में किया चालान

Thursday, May 15, 2025 | May 15, 2025 Last Updated 2025-05-15T15:28:28Z
    Share
थाना मिलक पुलिस ने शांति भांग में किया चालान

पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक रामपुर के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा मारपीट पर आमदा 06 नफर अभियुक्तगण 1. कमल कुमार पुत्र श्रवण सिह उम्र 18 वर्ष 2. विक्की पुत्र वेदपाल उम्र करीब 22 वर्ष 3.

 अनिल उर्फ अमित पुत्र मनीराम उम्र 32 वर्ष निवासीगण ग्राम कलकत्ता थाना मिलक जनपद रामपुर 4. विक्रम पुत्र ओमप्रकाशश उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम तिराह थाना मिलक जनपद रामपुर 5. मंगलसैन पुत्र बालकराम निवासी

 ग्राम सिलई बङा गांव थाना मिलक जनपद रामपुर 6. हरीशंकर पुत्र गोविन्दराम निवासी ग्राम ऐमी थाना मिलक जनपद रामपुर उम्र करीब 36 वर्ष को अन्तर्गत धारा 170/126/135 भा.ना.सु.सं. के गिरफ्तार कर मा0 न्या0 एसडीएम कोर्ट मिलक भेजा गया ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close