Badaun May 15, 2025
उघैती क्षेत्रान्तर्गत लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी के नेतृत्व मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत, थाना उघैती क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक
10.05.2025 को मारपीट की घटना कर गम्भीर चोट पहुँचाने तथा दो लाख रूपये छीनने की घटना कारित करने के सम्बन्ध में थाना उघैती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/25 धारा 126 (2)/309 (4) (6)/317 (2) बी0एन0एस0 के वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र यादव पुत्र जयपाल सिंह
निवासी ग्राम कोठा थाना उघैती बदायूँ को मुखविर की सूचना पर ग्राम सकतपुर जाने वाले रास्ते से मय घटना में प्रयुक्त ईको स्पोर्ट कार एवं दो लाठी बाश की व एक लोहे की चौकोर रॉड एवं लूटे गये रुपयो में से 25840/-रूपये सहित गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 67/25 धारा 126(2)/309(4)(6)/317(2) बीएनएस
2. मु0अ0सं0 14/