वदायूँ।त्रिवेणी इंटर कॉलेज भटपुरा में छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
संपादक राहुल शर्मा की रिपोर्ट बदायूं
बिसौली तहसील के गांव भटपुरा स्थित त्रिवेणी इंटर कॉलेज भटपुरा में छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी इसमें मुख्ता ममता के मंदिर की तेरी, मिट्टी में मिल जावा,मेरी मां मेरा रब इत्यादि की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिसौली
ब्लाक एवं इस्लाम नगर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जी ने बोर्ड2025 में विद्यालय की टॉप 10 सूची में शामिल कक्षा 10 रिचा धनगर, अर्पिता सक्सेना,रितिक, राखी धनगर, शिवानी पाल, पायल सागर, मंजू एवं शिवम कक्षा 12 में धनंजय शाक्य, तृप्ति चौधरी,नमीरा क्यूम,काजल,
प्रिया एवं रिशु पाल इत्यादि को सरस्वती पत्र प्रशस्ति पत्र दिया गया तथा नवोदय की परीक्षा में उत्तीण एवं नवोदय में प्रवेश लेने वाली छात्रा कुमारी देव प्रिया प्रजापति इत्यादि को खंड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद तथा विशेष अतिथि मनोज कुमार गुप्ता व्यवसायी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इसके उपरांत अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि इंसान को जितनी पानी व भोजन की आवश्यकता जिंदगी जीने के लिए है उससे कहीं ज्यादा शिक्षा की आवश्यकता है उसमें भी सबसे ज्यादा बेटियों को शिक्षा की आवश्यकता है क्योंकि एक बेटी शिक्षित बन जाती है संस्कारवान बन जाती है तो दो परिवार में खुशहाली आ जाती है
वहीं उसके अंदर ना समझी आ जाए तो दो परिवार में कलह हो जाती है। अतः भारत सरकार की का नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बहुत ही आवश्यक है कार्यक्रम की विशेष अतिथि मनोज कुमार गुप्ता ने कहा इस प्रकार के सम्मान समारोह से बच्चों में आगे बढ़ाने की होड़ पैदा होती है और बच्चों की सोच अच्छी ब संस्कारवान बनती है
विद्यालय के प्रबंधक ज्ञान सिंह पाल ने अपने संबोधन में कहा की विद्यालय परिवार ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है वह निर्णय छात्राओं के हित को लेकर किया गया है उसमें कक्षा 9 वी कक्षा 11 मैं प्रवेश लेने वाली प्रत्येक छात्रा को पूरे साल की फीस में 50% की छूट तथा उसके गाड़ी के किराए में भी
उसको 50% की छूट मिलेगी विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती आरती गुप्ता ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्तः रामकुमार मैथिल,ओमेंद्र पाल सिंह,अंकित उपाध्याय,संजीव सक्सेना,
अमित सक्सेना,कृष्णपाल शर्मा, कंचन धनगर,राधा शर्मा,पूनम,शशि दक्ष,आकांक्षा शर्मा,वर्षा शर्मा,पुष्पा कोहली,वीरवती पाल एवं मुनीष शर्मा इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा शर्मा ने किया।