संभल / आज दिनांक 20 मार्च 2025 को दिन मंगलवार एडवोकेट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा संभल तिराहा चंदौसी पर नागरिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से बाइक स्वरों को यातायात नियमों के विषय में जानकारी दी गई तथा ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष नितिन राघव एडवोकेट ने कार्यक्रम के दौरान सभी बाइक सवारों को हेलमेट निशुल्क वितरण कर जनता को जागरूक किया हेलमेट का प्रयोग बाइक सवारों को बाइक पर अवश्य करना चाहिए जिससे शारीरिक सुरक्षा भी यातायात द्वारा चालान से भी शीघ्र बच जाएगा कार्यक्रम में यातायात प्रभारी दुष्यंत बालियान एवं टीम के यातायात नियमों की जानकारी दी नितिन राघव एडवोकेट आमिर खान सौरभ गिरी विकल कुमार मनोज कुमार मनोज शर्मा निखिल शर्मा अधिवक्ता गण अशोक सक्सेना HC अमित कुमार HC मकसूद HC अनुज कुमार HC अंकित भाटी आदि लोगों उपस्थित हुए
CLOSE ADS
CLOSE ADS