वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा दो प्रभारी निरीक्षकों को किया गया इधर से उधर।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
जनपद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा बरेली जनपद में दो प्रभारी निरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए। जिसके तहत फरीदपुर कोतवाली
के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह को शीशगढ़ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया और शीशगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम को फरीदपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।
इन तबादलों के साथ-साथ ही दोनों प्रभारी निरीक्षक अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। नरेश पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह बदलाव बरेली जनपद की पुलिस व्यवस्था में एक नए अध्याय की शुरुआत कर सकता है।
हाल में ही उत्तर प्रदेश में बड़े पैमानों पर पुलिस अधिकारियों के तबादला किए गए हैं। गत दिवस 16 मई 2025 को 18 सीनियर पीपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई इसी तरह 17 सितंबर 2024 को भी पांच पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए थे ।
जिसमें आईपीएस मानुष परिक को बरेली ग्रामीण क्षेत्र से हटाकर बरेली जिले का पुलिस अधीक्षक नगर बनाया गया था। और उनकी जगह अंशिका वर्मा को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाया गया था।