संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में औषधीय पौधों को रोपा व गृहविज्ञान की छात्राओं ने बंधेज का तरीका सीखा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में औषधीय पौधों को रोपा व गृहविज्ञान की छात्राओं ने बंधेज का तरीका सीखा

Monday, May 5, 2025 | May 05, 2025 Last Updated 2025-05-05T12:26:06Z
    Share
संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में औषधीय पौधों को रोपा व गृहविज्ञान की छात्राओं ने बंधेज का तरीका सीखा।
 
सहजवान संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के सानिध्य में डॉ शुभ्रा शुक्ला (असिस्टेंट प्रोफेसर बाटनी) व डॉ शुभ्रा माहेश्वरी (असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी व गृहविज्ञान विषय प्रभारी) के निर्देशन में महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया तो बंधेज के काम को सीखकर अपनी जीविका चलाने का हुनर सीखा।
  प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने छात्र छात्राओं के द्वारा औषधीय पौधे लगाकर प्रकृति को संरक्षित करने के प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की।
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने बताया कि गृहविज्ञान की छात्राओं में सना, अलीशा फात्मा,अरीजा नकबी ,रत्नेश आदि ने बंधेज का कार्य सीखकर अपने हुनर को बढ़ाया।
डॉ शुभ्रा शुक्ला ने बताया कि तेजस्वी अग्रवाल ने सीता अशोक का पौध महाविद्यालय में लगाया है जो हमें स्वसथ रखने में सहायक है।वीरेश व जावे अली ने नीम का पौधा लगा कर उसे जीवन रखने की शपथ ली ।कु. शगुन साहू,तूबा, मेघा, 
शाफिया आदि ने सदाबहार व पोदीने के पौधे लगाकर बाटनी गार्डन का रुप दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रजनी गुप्ता, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ ब्रह्मस्वरूप, 

डॉ टेकचंद,डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ राजेश सिंह, डॉ नवीन,डॉ नीति सक्सेना, डॉ आलोक दीक्षित , डॉ सूर्य प्रताप गौतम व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में मुकुल व कमल ,रोदास ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close