भू माफिया एलाइंस बिल्डर के मालिकों पर एक मुकदमा और हुआ दर्ज

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भू माफिया एलाइंस बिल्डर के मालिकों पर एक मुकदमा और हुआ दर्ज

Saturday, May 17, 2025 | May 17, 2025 Last Updated 2025-05-17T13:22:15Z
    Share
भू माफिया एलाइंस बिल्डर के मालिकों पर एक मुकदमा और हुआ दर्ज
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
भू माफिया घोषित हो चुके एलाइंस बिल्डर के डायरेक्टर के खिलाफ एक और नया मुकदमा दर्ज हुआ है। लखीमपुर निवासी मुकेश गुप्ता

 ने कोर्ट के आदेश पर अमनदीप सिंह ,हनी सिंह भाटिया रमनदीप सिंह सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है इन सभी भू माफिया की संपत्ति को प्रशासन पहले से ही जप्त कर चुका है।

पीएफ मुकेश कुमार गुप्ता निवासी पलिया कला जिला लखीमपुर खीरी ने बताया कि 2006 में रुद्रपुर में एलाइंस सिटी पर नमक प्रोजेक्ट का बड़े स्तर पर प्रचार किया गया था। विज्ञापन में सस्ते और सुविधाजनक फ्लैट देने का वादा किया

 गया था ।इस विज्ञापन पर भरोसा करके उन्होंने और उनकी बहन मंजू गुप्ता ने कुल 7:30 लख रुपए चेक के माध्यम से जमा किए। बिल्डरों के द्वारा 15 महीने में फ्लैट देने का वादा किया गया था।

 लेकिन 18 साल बीत जाने के बाद भी ना तो फ्लैट मिला नहीं पैसे वापस किए गए पीड़ित का कहना है कि बार-बार संपर्क करने के बाद भी उन्हें कोई संतोषजना जवाब नहीं मिला।

 ऑफिस में जाने पर उनका स्टाफ टालमटोल करने लगा और मुलाकात से मना करने लगा बाद में उन्हें पता चला कि आरोपी पहले से ही कई लोगों के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं। 

तीर्थ मुकेश गुप्ता का कहना है कि थाने से लेकर बरिषठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अंत में उन्होंने अदालत की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर अव थाना बारादरी में अमनदीप ,रमनदीप, हनीफ भाटिया ,युवराज सिंह सत्यवीर सिंह, और अरविंद सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एलाइंस ग्रुप पर पहले ही गंभीर आरोप लग चुके हैं 35 करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने जप्त कर ली है 2023 में बरेली की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा और निर्माण के मामले में प्रशासन के द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए

 35.11 करोड रुपए की संपत्ति जप्त कर ली गई थी। उसे समय ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराई गई थी इस दौरान अमनदीप रमनदीप और युवराज की कोठियां ,दफ्तर और रीजेंसी गार्डन एवं ट्यूलिप पावर की दुकान भी सील की गई थीं ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close