अचानक लगी आग से तीन दुकानें जलकर हुई खाक
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी नेशनल हाईवे पर हनुमान जी के मंदिर के सामने स्टेशन रोड की तरफ सड़क के किनारे अस्थाई रूप से बनी चाय, समोसा, तंबाकू ,कोल्ड ड्रिंक आदि सहित एक टैंट के सामान की दुकान भी है
जिसमें आज दोपहर लगभग 11:30 अचानक आग लग गई। सभी दुकान बिल्कुल पास -पास में होने के कारण जब एक दुकान में आग लगी तो पड़ोस की दुकानों में तेजी से हवा चलने के कारण आग भड़कती हुई सभी दुकानों में चली गई।
दुकानों में रक्षपाल की परचून की दुकान ,बड़े ठाकुर की परचून की दुकान एवं वीरेंद्र की
टैंट के सामान की दुकान है। आग भड़कने के कारण तीनों दुकानों में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमें एक मोटरसाइकिल का पिछला हिस्सा भी जल गया।
जबकि पड़ोस में चौथी दुकान पंकज ठाकुर की है जिसे काफी हद तक बचा लिया गया , फिर भी पंकज ठाकुर का काफी नुकसान हो गया।सभी दुकानदार अपनी अपनी झोपड़ी डालकर गुजारा करते थे। अचानक आग लगने से दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।आग लगने के उपरांत आस- पड़ोस के लोगों ने इकट्ठा होकर आग पर काबू पाया।
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। अग्निशमन विभाग को सूचना मिलने के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची जब तक आग बुझ चुकी थी। सूचना लिखे जाने तक आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।