मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा कोर्स को लेकर हो रही अवैध वसूली के विरोध में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिले भाकिसं के जिला अध्यक्ष
रामपुर । आज दिनांक 14 मई 2025 को भारतीय किसान संघ जनपद रामपुर के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान मुन्ने अली जी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कल्पना देवी जी से निजी स्कूलों के संचालकों के हटधर्मिता पर मुलाकात की
जनपद रामपुर के अधिकांश निजी स्कूल संचालक मनमानी करने पर लगे हैं जबकि उत्तर प्रदेश की जनकल्याणकारी सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी निजी स्कूलों में मनचाही फीस नहीं वसूली जाएगी तथा प्रत्येक विद्यालय में 25% निर्धन छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी ।
निर्धारित दुकान से किताबें या अन्य शिक्षण सामग्री खरीदने के लिए अभिभावकों को प्रतिबद्ध नहीं किया जाएगा ।
जनपद के प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरकार द्वारा एनसीईआरटी की पुस्तकों के द्वारा शिक्षक किया जा रहा है। जबकि इसके विपरीत प्रत्येक निजी स्कूल
संचालक ने तीन से चार गुना प्रिंट रेट की किताबें वह भी निश्चित दुकान से खरीदने पर अभिभावकों को मजबूर होना पड़ रहा है। स्कूल यूनिफार्म, किताबें, कॉपी, स्टेशनरी, टाई-बेल्ट यहां तक कि जूते- मोजे आदि सभी सामान जो कि किसी भी दुकान से लिया जा सकता है
को निर्धारित दुकान से खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है वह भी दो से तीन गुना दाम पर इस प्रकार से कोई भी गरीब या मध्यम वर्गीय व्यक्ति अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है यदि प्रवेश दिला भी देता है तो उनकी तानाशाही भारी कार्यशाली के कारण मजबूरन उसे स्कूल बदलना पड़ता है।
निजी स्कूल संचालकों की इस प्रकार की तानाशाही भरी कार्यशाली पर अंकुश लगाते हुए जनपद के समस्त निजी स्कूलों में एनसीईआरटी की पाठ्य- पुस्तकें लागू कारवाई जाएं जिससे अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा निम्न या मध्यम वर्गीय की पहुंच में की हो सके ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा, जिला सह मंत्री आदित्य शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष मिंटू तिवारी आदि मौजूद रहे।